मुंबई की बीडीडी चॉल अगले सात दिनों के लिए की गई बंद, बीएमसी ने दिया आदेश

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई स्थित वर्ली (Worli Mumbai) में कोरोना संक्रमित बीडीडी चॉल (Bdd Chawl Worli) की इमारतों को अगले सात दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई बीएमसी (BMC) के असिस्टेंट कमिश्नर शरद उघडे ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को खत लिखकर मांग की थी. बताया गया कि कमिश्नर ने खत में मांग की थी कि वर्ली में स्थित BDD (Bombay Development Department) चॉल को अगले सात दिन के लिए पूरी तरह से बंद किया जाए.

बता दें BDD चॉल की इन इमारतों में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है साथ ही इस पूरे इलाके में अब तक 817 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. जिसकी वजह से वर्ली और एनएम जोशी मार्ग (G- South वार्ड) मुंबई का सब से अधिक कोरोना संक्रमित इलाका है.

होम क्वारंटीन के बावजूद भी घूमते थे लोग
वर्ली के BDD चॉल में रहनेवाले लोंगों को इमारत में ही होम क्वारंटीन करने के बावजूद वो सड़क पर घूमते थे और उनका इलाके में आना जाना लगातार चल रहा था इसीलिए यहां कोरोना को रोकना बीएमसी के लिए एक चुनौती बन गया था इसलिए पुलिस की मदद ली गई है.

बीएमसी अधिकारी और पुलिस में हुई चर्चा के बाद BDD चॉल अगले 7 दिन तक लोगों के आनेजाने के लिए पूरी तरह से बंद रखी जाने का फैसला मुंबई मेयर ने लिया है. यह इलाका बंद करने से पहले मेयर किशोरी पेडणेकर ने इलाके में जाकर सैनेटेशन करवाया. मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर ने शहर के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित (G-South वार्ड ) जिसमें वर्ली , एनएम जोशी मार्ग इलाकों में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया.